यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 200 पुलिस जवानों की हुई तैनाती
गुना / धनतेरस के लिए बाजार सजने लगा है। लेकिन इससे पूर्व गुना का अधिकतर बाजार सड़कों पर आ गया है। हाट रोड हो या सदर बाजार, हर कहीं फुटपाथ पर दुकानें सजती दिखाई देने लगी हैं। सदर बाजार में तो दुकानों के सामने फुटपाथी दुकानदारों के बैठने या खड़े होने को लेकर विवाद भी हो रहे हैं। दुकानों के अंदर रहने वाला सामान सड़कों पर आ गया है, जिससे चौड़ी सड़क दो-तीन दिन से सिकुड़ती जा रही है। बाजार में होने वाली भीड़ और धनतेरस पर चलने वाले बाजार को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। धनतेरस वाले दिन सुगन चौराहा से लेकर सदर बाजार होते हुए निचला बाजार रपटे तक चार पहिया और ऑटो के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा शहर में यातायात और सुरक्षा की दॄष्टि से धनतेरस वाले दिन से दीपावली तक 200 जवान तैनात रहेंगे। पार्किंग के लिए बापू पार्क के अलावा नगर पालिका और प्रशासन दूसरी जगह चिह्नित नहीं कर पाया है।
शहर के सुगन चौराहा से लेकर सदर बाजार पोस्ट ऑफिस तक सबसे ज्यादा खरीदी को लेकर लोग पहुंचते हैं। इस पूरे क्षेत्र में कपड़ा बाजार, सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, गृहणियों की सामग्री सहित कई घरेलू सामग्री आसानी से मिलती हैं। धनतेरस और दीपावली के पूर्व इन बाजारों में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल से भी लोग खरीदी के लिए आते हैं। इसलिए इस बाजार और इससे जुड़ी सहायक गलियों में ऑटो और चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। लोडिंग वाहन भी नहीं आएंगे। लोडिंग वाहन नो-एंट्री का पालन करेंगे। पुलिस के अनुसार इनका प्रवेश रात 11 के बाद और सुबह 10 से पहले-पहले ही हो सकेगा।
हाटरोड, लक्ष्मीगंज में सड़कों पर हाथ ठेले और फुटपाथ पर दुकानें सज रही हैं। इसे व्यवस्थित किया जा रहा है। ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। वहीं कारोबारियों से भी पुलिस ने कहा है कि वह भी नियमों का पालन कर, पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के बाहर फैलाकर सामान न रखें और वाहनों को पार्किंग स्थल पर पार्क करें।
ऑटो और चार पहिया वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
धनतेरस के दिन यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। उसके अनुसार सुगन चौराहे से निचला बाजार रपटे तक ऑटो और चार पहिया वाहनों के आने-जाने के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर के अन्य चौराहों पर भी यातायात व्यवस्था बनाकर रखी जाएगी।
अजय प्रताप सिंह यातायात प्रभारी गुना