गुना / गुना के रहने वाले युवक और युवती इंदौर से गायब हो गए। इंदौर पुलिस उन्हें तलाश करती हुई गुना आई। यहां पता चला कि वह राजस्थान के बारां जिले में हैं। वहां से पुलिस दोनों को बरामद कर शनिवार सुबह गुना ले आई। यहां दोनों को SDM के सामने प्रस्तुत किया गया, लेकिन युवती उसी युवक के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी।
इस बात को लेकर गुना के कुछ लोगों द्वारा युवक से कहा गया कि जब लड़की तुम्हारे लिए मुस्लिम धर्म अपना सकती है, तो तुम उसके लिए हिंदू क्यों नहीं बन सकते। लड़का भी हिन्दू धर्म अपनाने राजी हो गया। इसके बाद गायत्री मंदिर के सामने दोनों की हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई। युवक ने युवती की मांग भर, मंगलसूत्र पहनाकर उससे शादी कर ली।
आपको बता दें गुना से एक युवक साजिद और युवती काजल कोरी दोनों अचानक गायब हो गए। परिवार वालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। गुना पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस उन्हें लेकर गुना आई। यहां युवती घर वालों के साथ जाने तैयार नहीं हुई। उसकी काउंसलिंग की गई, लेकिन युवती उसी युवक के साथ रहना चाहती थी। उसे नारी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। वन स्टॉप सेंटर में कार्रवाई के बाद उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार काजल के परिजनों ने उसे इंदौर में उसकी मौसी के यहां भेज दिया। वह इंदौर में रह रही थी। इसी बीच युवक को पता चल गया कि वह इंदौर में है। कुछ दिन पहले युवक अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर पहुंचा। वहां युवती के साथ वह फिर लापता हो गया। उसकी मौसी ने तलाश किया, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद इंदौर पुलिस को सूचना दी गई। परिवार वालों ने युवक पर ही आशंका जताई। इंदौर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवती उसी युवक के साथ गई है और गुना के उसके दो साथी भी उसके साथ इंदौर आए थे।
इसके बाद इंदौर पुलिस गुना पहुंची और दोनों युवकों से जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि युवक और युवती राजस्थान के बारां जिले में हैं। शुक्रवार को इंदौर पुलिस राजस्थान पहुंची। यहां दोनों को बरामद कर लिया गया। शनिवार सुबह पुलिस दोनों को लेकर गुना आ गई। यहां SDM के समक्ष दोनों को पेश किया गया।
युवक और युवती के परिवार वाले भी एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। हालांकि, युवती ने कहा कि वह तो युवक के साथ ही रहना चाहती है और उसी से शादी करेगी। इसी दौरान युवती के समाज के कुछ लोग भी पहुंच गए। समाज के लोगों ने युवक से कहा कि अगर युवती तुम्हारे लिए मुस्लिम धर्म अपनाने तैयार हो सकती है, तो तुम उसके लिए हिंदू क्यों नहीं बन सकते। इस पर युवक भी तैयार हो गया।