गुना। राठौर क्षत्रिय समाज गुना की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को एक स्थानीय होटल में समाज के संरक्षक प्रेम नारायण राठौर (भजन दादा )के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक में समाज के संरक्षक भजन सेठ के साथ ही सलाहकार समिति के सभी 14 सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर हरिओम राठौर मिर्ची राजेंद्र राठौर, मुकेश राठौर कॉलोनाइजर एवं मेहरबान सिंह राठौर एमपीईबी को बनाया गया वही महामंत्री का दायित्व ओमप्रकाश राठौर बंटी को सोपा गया। कोषाध्यक्ष पर राजकुमार राठौर एवं कार्यालय मंत्री राजेश राठौर के साथ ही मीडिया प्रभारी का दायित्व पत्रकार दीपक राठौर एवं उमेश राठौर को दिया गया। इस दौरान 18 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा गई।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक प्रेम नारायण राठौर भजन सेठ का नवीन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर द्वारा माल्या अर्पण एवं शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के गौरव भजन दादा ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज हित में कार्य करते हुए समाज के बरिष्ठों का सम्मान करना चाहिए तभी समाज की पहचान बनेगी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के जी राठौर द्वारा किया गया।