गुना / नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, भाजपा नेता अरविंद गुप्ता, सीएमओ तेज सिंह यादव द्वारा शनिवार को जज्जी बस स्टैंड स्थित सिटी बस सर्विसेज लिमिटेड के कार्यालय, दीनदयाल रसोई , रेन बसेरा, शुलभ कंपलेक्स आदि का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जज्जी बस स्टैंड स्थित सिटी बस सर्विसेज लिमिटेड के कार्यालय में स्थित यात्री प्रतीक्षालय, कंट्रोल रूम एवं मीटिंग हॉल आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों को और अधिक सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही बस स्टैंड पर भ्रमण कर पुराने शौचालय का जीर्णोद्धार कर नवीन शौचालय बनाने एवं आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने बताया कि रैन बसेरा में भी आगंतुकों को प्रतिदिन स्वच्छ बिस्तर देने के निर्देश दिए एवं साफ सफाई रखने के लिए भी कहा गया है। दीनदयाल दयाल रसोई में भोजन बनाने आदि की व्यवस्थाओं को देखा एवं स्वच्छता की जांच कार्य का निरीक्षण किया।