गुना / विगत दिवस हनुमान चौराहे के पास डंपर की टक्कर से दिव्यांग की मौत के मामले में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन हंगामे और चक्काजाम की स्थिति निर्मित हुई। परिजनों और समाजजनों द्वारा मामले में दिव्यांग राकेश कुशवाह की पत्नी और बेटी के लिए सहायता राशि की मांग की जा रही है। विगत दिवस कलेक्टर ने 15 हजार रुपए की तत्कालीन आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई थी। लेकिन परिजनों की मांग ज्यादा है। विगत शाम को चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पीएम रुम में रखवाया गया था।
शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। बताया गया कि इस दौरान प्रशासन का कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। इससे परिजनों और समाजजनों में नाराजगी भी थी। वहीं सभी लोग सहायता राशि की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने निकल गए। इस दौरान जयस्तंभ चौराहे पर चक्काजाम की स्तिथि निर्मित हो गई और वाहनों का जाम लग गया