गुना / अभी तक आपने गुंडे-बदमाशों और युवकों के बीच मारपीट होती सुनी होगी। ऐसा पहली बार गुना में देखने को मिला जब सोनी कॉलोनी चौराहे पर किसी बात को लेकर एक लड़की ने अपने साथियों के साथ दूसरी लड़की को घेरा और उससे मारपीट कर दी। अपनी साथी को पिटते हुए उक्त लड़की के साथ शामिल एक लड़की पीटने वाली लड़की से भिड़ गई। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते । यह मामला फिलहाल सिटी कोतवाली तक पहुंच गया है।
जानिए क्या है मामला
शहर के एक नामचीन स्कूलों में शुमार क्राइस्ट स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के अलग-अलग गुट बने हुए हैं। यहां पंजाबी मोहल्ला में रहने वाली एक लड़की को उसी स्कूल की दूसरी छात्रा ने स्कूल की छुट्टी होते ही रोका और बोली कि एक अपना फोटो दे दे, इसी स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के को देना है। साथ ही उससे कहा कि उस लड़के से बातचीत कर दोस्ती कर ले, नहीं तो तेरे साथ अच्छा नहीं होगा। पहली छात्रा ने फोटो देने और दोस्ती करने से मना कर दिया। इससे दूसरी छात्रा ने अपने गुट की लड़कियों को एकत्रित कर लिया और मारपीट की धमकी दी।
बताया गया कि पहली छात्रा सोनी कॉलोनी स्थित एक कोचिंग से पढ़कर अपनी सहेलियों के साथ दोपहिया वाहन से दूसरी कोचिंग में जा रही थी। तभी दूसरी लड़की (धमकी देने वाली) अपने साथियों को लेकर वहां आई और उसको सोनी कॉलोनी चौराहे पर उसे घेर लिया और गाड़ी से नीचे उतारकर उसके बाल पकड़कर मारपीट करने लगी। इसी बीच पिटने वाली छात्रा की साथी उसे बचाने पहुंची और उसकी मारपीट करने वाली लड़की से हाथापाई हो गई। कुछ ही देर में दोनों गुटों की लड़कियां आपस में भिड़ गई ।
इनका कहना है
एक छात्रा की तरफ से हमारे पास मारपीट करने का आवेदन आया था, हमने महिला सब इंस्पेक्टर को स्कूल में भेज दिया था, वहां दोनों लड़कियों की आपस में बातचीत करा दी थी। इससे मामला दर्ज नहीं किया था
बृजमोहन सिंह भदौरिया – थाना प्रभारी सिटी कोतवाली