गुना / जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके में बैंक मैनेजर की मौत के मामले में परिजनों सहित ओझा मैथिल समाज ने सोमवार को SP ऑफिस के सामने धरना दे दिया। परिवार वालों का कहना है कि पहले SP ने जांच का आश्वासन दिया था, लेकिन थाना स्तर के अधिकारियों का रवैया काफी ढीला है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच में तेजी लाने की मांग की। हत्या की आशंका जताते हुए परिजन प्रकरण की CBI जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
सोमबार को मृत मैनेजर के परिजनों सहित जिलेभर से आए ओझा समाज के लोग रैली निकालते हुए SP ऑफिस पहुंचे । उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए नाराजगी जताई और कहा कि SP द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरुप प्रकरण की जांच में सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं। त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दें कि कोआपरेटिव बैंक की चांचौड़ा शाखा में बतौर मैनेजर काम करने वाले मधुसूदनगढ़ के मनोज विश्वकर्मा 19 सितंबर को रोज की तरह शाम को अपनी कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में पत्नी से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने जल्द घर पहुंचने का भी कहा, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। रात बहुत होने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने अपने स्तर पर रास्ते में खोजबीन की। अगले दिन सुबह परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
इसी बीच मधुसूदनगढ़ के रास्ते में स्थित भेसुआ नदी के नाले में एक कार पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने कार को बाहर निकलवाया तो उसी में मनोज विश्वकर्मा का शव मिला था।