अब दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और मद्रास जैसे बड़े शहरों के हॉस्पिटल से जुड़ा गुना
गुना। दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और मद्रास जैसे बड़े शहरों में होने वाला उपचार अब गुना में भी ऑनलाइन तकतीक से हो सकेगा। जिसका सोमवार को गुना में चौधरन कालोनी स्थित वर्धमान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिट प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया गया। उक्त उद्घाटन समारोह में डॉ नीरज जैन की पूज्य माताजी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, समाजसेवी सी पी रघुवंशी, डॉक्टर अनिल विजयर्गीय, डॉ पी बुनकर, डॉ वी के जैन सहित डॉक्टर एवं बड़ी संख्या में गणमान्य जनों की उपस्थिति में विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर ग्रांड ओपनिंग संपन्न हुई।
डॉ नीरज जैन ने बताया कि क्रिटिकल मरीज जो इंदौर भोपाल एवं दिल्ली मुंबई नहीं जा सकते ऐसे मरीजों का गुना की इस हॉस्पिटल में बड़े हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह मशवरा कर मरीजों का उपचार कर उनके जीवन को बचाया जा सकता है । हॉस्पिटल में विशेष तकनीक और हाई क्वालिटी के कैमरे लगे हुए है इन कैमरों की खासियत है कि अब दिल्ली मुम्बई ओर बैगलोर में बैठे बैठे मरीज की आंख की पुतली जैसी छोटे से छोटे शरीर के अंग को देखकर मरीज का उपचार हो सकता है