कर्तव्य की वेदी पर शहीदों को नमन कर अर्पित किये श्रृद्धा सुमन
गुना / वतन और कर्तव्य के लिये अपना वलिदान देने वाले अमर शहीदों की याद में प्रति वर्ष दिनांक 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारत में शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमबार को संपूर्ण भारत में जिला स्तर पर शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित कर गत् वर्ष कर्तव्य की वेदी पर अपना वलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गये । इसी तहत गुना जिले में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा सोमबार को लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक पर प्रातः 09:00 बजे से पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में गत् वर्ष में अपने कर्तव्य के प्रति वलिदान हुये अमर शहीदों के नामों का वाचन किया गया, जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष में जिला पुलिस बल, असम रायफल, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीव्हीपी, एनएसजी, एसएसबी, एनडीआरएफ, आरपीएफ, होमगार्ड, एसएएफ आदि सैन्य व अर्द्ध सैन्य बलों से शहीद हुये कुल 216 शहीदों के नामों का वाचन उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच किया गया । इनमें मध्य प्रदेश से शहीद हुये 23 अमर जवान 1-एसआई रमेश भास्करे, 2-एसआई विमल तिवारी, 3-एसआई रामलाल आजाद, 4-एएसआई राजेन्द्र सिंह खींची, 5-एएसआई महेन्द्र बागरी, 6-एएसआई गोविन्द सिंह चौहान, 7-एएसआई कैलाशचंद्र शर्मा, 8-एएसआई नरेश कुमार शर्मा, 9-एएसआई संतोष कुमार सिंह, 10-एएसआई महाराज सिंह (गुना), 11-एएसआई संजय पांडेय, 12-प्रधान आरक्षक शिवपाल कॉल, 13-प्रधान आरक्षक सरवन कुमार राय, 14-प्रधान आरक्षक राकेश कुमार ठाकुर, 15-आरक्षक क्रांति कुमार मिश्रा, 16-आरक्षक मनोज कुमरावत, 17-आरक्षक पूरनलाल इरपाचे, 18-आरक्षक पंकज कुमार भलावी, 19-आरक्षक उदय सेंगर, 20-आरक्षक ताम सिंह मरावी, 21-आरक्षक चंद्रभान सिंह, 22-आरक्षक उपेन्द्र रावत एवं 23-आरक्षक अजय वास्केल हैं । वीर शहीदों के नामों के बाचन उपरांत सूची को शहीद स्मारक पर रखकर शोक परेड व सलामी देकर शहीदों को नमन स्वरूप श्रृद्धांजलि दी गई ।