गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा विगत दिनांक 15 फरवरी को शहर के नयापुरा में एक बाईक सबार युवक के साथ मारपीट कर उसके गले से सोने की चैन लूटे जाने के मामले में सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हुई दोनों लड़कियों सहित उनके साथी युवक की पतारसी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी पुरूषोत्तम यादव निवासी ग्राम सूजाखेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 15 फरवरी की शाम को वह अपने दोस्त के साथ बाजार से नयापुरा के रास्ते बाईक से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में उनके पीछे की तरफ से बाईक से एक लड़का आया और उन्हें एकदम से कट मारकर आगे निकला जिसे उसने टोका और उसके थोड़े ही आगे संजीवनी क्लीनिक के पास पहुंचने पर उसकी मोटर सायकिल के सामने एक स्कूटी आकर रूकी जिसपर दो लड़किया बैठी हुई थी एवं उसके पीछे उसे कट मारने वाले लड़के ने आकर अपनी मोटर सायकिल लगा दी और फिर उन तीनों ने उसे अश्लील गाली-गलौंच कर उसके साथ मारपीट की गई एवं उसके गले में पहनी हुई ढेड़ तौला सोने की चैन छीनकर वहां से भाग गये । आसपास के लोगों से बातचीत में उसके साथ घटना करने वाली लड़कियों के नाम मनीष रजक व रचना यादव तथा लड़के का नाम राहुल यादव होना पता चला है । जिसकी रिपोर्ट पर से दोंनो लड़कियों मनीष रजक व रचना यादव एवं लड़का राहुल यादव के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 114/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।