गुना / केंट थाना पुलिस द्वारा शनिवार को किसी बारदात के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध केंट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 18-19 अक्टूबर 2024 की मध्य रात में केंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लूसन बगीचा में एटीएम वाली गली के पास कुछ लोग एकत्रित होकर किसी बारदात की नियत में खड़े हैं । इस सूचना के मिलने पर केंट थाने से पुलिस की गस्त टीम तत्काल रवाना हुई और लूसन बगीचा में गस्त करते हुए लूसन बगीचा पुलिया पर पहुंची तो वहां पर खड़े एक युवक द्वारा पुलिस वाहन को देखते ही दौड़ लगा दी, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा भी जिसका पीछाकर बमुश्किल उसे दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम अभिषेक पुत्र हरनाम सिंह रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम देवरी मार थाना बजरंगगढ़ जिला गुना का होना बताया एवं जिसने बताया कि वह यहां पर अपने दोस्त की मदद के लिये आया था और पुलिस को देखकर उसने अपने हाथ में लिया हुआ कट्टा यहीं झाडि़यों में फेंक दिया है, जिसकी निशादेही पर उसके द्वारा फेंका गया अवैध देशी कट्टा पुलिस द्वारा बरामद कर आरोपी अभिषेक रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 983/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक महमूद नबी खांन, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा एवं आरक्षक अरविन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।