करबाचौथ पर पतियों से बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने का लें बचन पत्नियां
गुना / दोपहिया वाहन चालकों को हादसों में जान जोखिम में डालने से बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन इस बार गुना पुलिस बहुत ही भावनात्मक अपील के साथ यह अभियान चला रही है। एसपी संजीव सिन्हा के निर्देशन में यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने महिलाओं की आस्था से जुड़े करवाचौथ को देखते हुए हेलमेट पहनाने के लिए भावनात्मक अपील करते हुए पूरे शहर में होर्डिंग व बैनर लगवाए हैं। इनमें महिलाओं से अपील की गई है कि वे इस करवाचौथ पर अपने पति को हेलमेट पहनाएं, हेलमेट पुलिसवालों से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने घर वालों से दुबारा मिलने के लिए हैं। हर स्लोगन के नीचे ‘पत्नी से है प्यार, तो हेलमेट करो स्वीकार’ का नारा भी दिया गया है। इस दौरान चौराहों से निकलने वाली माताओ-बहनों को यातायात टीम द्वारा विशेषकर बैनर दिखाकर पड़ाये गये एवं उन्हें करबा चौथ की अग्रिम बधाई दीं गई और उन्हें मिठाई खिला कर अपील की गई कि करबा चौथ पर अपने-अपने पतियों से दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाने का बचन अवश्य लें, ताकि भविष्य में कोई भी दुर्घटना से बचा जा सके, जिससे आपका परिवार हमेशा खुश और स्वस्थ रहे । साथ ही इस दौरान हेलमेट लगाकर वाहन चला कर निकल रहे वाहन चालकों को भी रोक कर मिठाई खिलाई गई ।
महिलाओं की बात को परिवार में पूरी तव्वजो
मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं। ऐसे में इस दिन महिलाओं को प्रेरित करने के लिए ही हेलमेट पहनाने की अपील की गई है। यदि घर का मुखिया हेलमेट पहन कर निकलेगा तो परिवार के और लोग भी इसे आदत में डालेंगे। इसी मंशा से करवा चौथ का दिन भावनात्मक अपील के होर्डिंग-बैनर शहर में लगाए गए हैं। -अजय प्रताप सिंह – प्रभारी यातायात