महिला की हुई मौत, गुस्साई भीड़ नें तोड़फोड़ कर पलट दी कार
इंदौर / इंदौर में राजेन्द्र नगर और राउ के बीच सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा कार की टक्कर से हुआ है टक्कर के बाद कार दंपती को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। घटना से गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ कर कार पलट दी। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। वहीं उसमें सवार लोगों की तलाश की जा रही है।
राजेन्द्र नगर टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक घटना IPS कॉलेज के पास की है। यहां शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर सड़क किनारे सामान बेच रहे दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी बल्कि स्पीड और बढ़ा दी। दंपती को कार ने करीब 300 मीटर तक घसीटा। हादसे के बाद कार में सवार मौके से भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
सड़क पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा कर सड़क किनारे किया। बाद में उसे थाने ले जाया गया। कार के अंदर नशा करने वाला गोगो पेपर और शराब की बोतल मिली है।जानकारी के अनुसार राहुल चौहान (35) और उसकी पत्नी सपना चौहान (32) महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। यहां पर सड़क किनारे इलेक्ट्रोनिक्स सामान बेच रहे थे। उनके साथ तीन साल की बेटी भी थी।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मुताबिक कार ड्राइव करने वाले आर्दश पिता गौरी शंकर को हिरासत में ले लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि तेज आवाज में गाने सुन रहा था। पीछे देखने में अचानक कार का स्टीयरिंग मुड़ गया। इस दौरान सड़क किनारे दंपती को टक्कर लग गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं बच्ची मामूली घायल है। आरोपी का मेडिकल कराया गया। वह नशे में नहीं था।