गुना / स्वर्गीय श्री नाथूलाल जी जन कल्याण न्यास गुना द्वारा गुरुवार को वाल्मीक जयंती के अवसर पर वाल्मीक समाज जनों का सम्मान कार्यक्रम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बजरंगगढ़ बायपास गुना में रखा गया
कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता ,महर्षि वाल्मीक जी का पूजन कर किया गया जिनके घरों में वाल्मीक रामायण का पाठ प्रतिदिन किया जाता है उनका सम्मान किया गया साथ ही जो गुना शहर को स्वच्छ बनाने में हमेशा तत्पर रहकर अपना पसीना बहाते है उन सभी का तिलक लगाकर , श्रीफल भेंट कर माला पहनाई गई इस अवसर पर शिवप्रसाद जी सादर ,ओम प्रकाश जी करोसिया,बनवारी लाल जी धुरिया ,पन्नालाल जी धौलपुरिया, कु रानी मालवीय आदि समाज जनों का सम्मान किया गया
इस अवसर पर अशोक जी अग्रवाल द्वारा समरसता पर अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवप्रसाद जी चौधरी द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि गिर्राज जी अग्रवाल ,मनोहर लाल जी शर्मा रहे मंच संचालन कोक सिंह जी पोरसिया ने किया तथा आभार मनीष जी साहू द्वारा किया गया
इस अवसर पर नितिन जी अग्रवाल ,मनोज जी रघुवंशी ,ओमपाल जी परमार ,वीरेंद्र जी अहिरवार ,रमेश जी मालवीय ,सुनील जी मालवीय, वीरेंद्र जी साहू औऱ बड़ी संख्या में माता बहने उपस्थित रही कार्यक्रम के अंत में खीर प्रसादी का वितरण किया गया