गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा देर रात राघौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित स्टाफ से चर्चा कर उनसे पूँछा गया कि आपके केंद्र से सम्बंधित जो समस्या है वह बताये। इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टर की कमी है और संसाधन की भी कमी है।
कलेक्टर ने अस्पताल का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की और अस्पताल में डिलीवरी के भर्ती मरीजों के अटेंडर्स से अस्पताल व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर SDM राघोगढ़ विकास कुमार आनंद, तहसीलदार गजेंद्र सिंह लोधी, डीएमओ, बीएमओ धर्मेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।