गुना / सेवा भारती आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र पर गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई इस अवसर पर सेवा भारती आनंद धाम में सफाई कार्यकर्ताओं के साथ साथ वाल्मीकि समाज के बंधुओ का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के बरिष्ठ नेता रमेश जी मालवीय उपस्थित रहे
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजुवलित किया गया तत्पश्चात् आनन्द धाम समिति के अध्यक्ष डाक्टर रामवीर रघुवंशी ने मुख्य अतिथि रमेश मालवीय का तिलक लगाकर एवम वस्त्र भेंट कर सम्मान किया तत्पश्चात् रमेश मालवीय एवम डॉक्टर रामवीर रघुवंशी द्वारा महर्षी बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना उद्बोधन दिया इस अवसर पर सविता खंडेवाल द्वारा उपस्थित ब्रद्ध जनों को सेवफल का वितरण कर बुजुर्गो का आशिर्वाद लिया इस पावन अवसर पर श्रीमती आशा सक्सेना एवं श्री राकेश सक्सेना द्वारा अपने दिव्यांग बेटे चि धनंजय सक्सेना का जन्म दिवस मना कर भोजन वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सेवा भारती जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह जी रघुवंशी, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह संधू, विभाग समन्वय अनुज उदैनिया , भोलाशंकर जी भार्गव, आनंद धाम कार्यकारिणी सदस्य अमित तिवारी , अमित कुमार , प्रबंधक मुन्ना यादव, सेवा भारती गुना कार्यालय प्रमुख नरेंद्र सेंगर जी एवं आनंद धाम केयर टेकर सोनू जी अगर उपस्थित रहे।