गुना / SP संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं ।
इसी क्रम में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं ।
उल्लेखनीय है कि गत् दिनांक 15 अक्टूबर 2024 की रात में गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बूढ़े बालाजी से हरिपुर रोड़ स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में लिये थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़ा हुआ हैं । थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल हरिपुर रोड़ पर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा, तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने हाथ में एक थैला लिये हुए खड़ा हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को अपनी तरफ आते देखते ही वहां से दौड़ लगाकर भागने लगा, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम अशोक पुत्र धनीराम पाल उम्र 45 साल निवसी ईदगाहबाड़ी रोड़ बूढ़े बालाजी गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके थैले से कुल 2.878 किलोग्राम (दो किलो आठ सौ अठहत्तर ग्राम) अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपी के कब्जे से बरामद गांजा कीमती करीबन 35,000/-रूपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी अशोक पाल को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 871/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक कांतिप्रसाद दिवाकर, उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश मिंज, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सरनाम सिंह, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं आरक्षक शिवकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है ।