भोपाल/ मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांताध्यक्ष चौ.मुकेश मौर्य के नेतृत्व में अजाक्स प्रतिनिधित्व मंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से उनके भोपाल आवास पर मुलाक़ात कर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की एवं उनके निराकरण कराने का विनम्र अनरोध किया, इसके साथ ही अजाक्स संगठन का भोपाल में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम में “मुख्य अतिथि” के रूप में पधारने की स्वीकृती प्रदान करने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अजाक्स को भोपाल में कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए और उसमें सम्मलित होने का आश्वासन भी दिया।
संगठन/समाज के लिए विगत 30 वर्षों से समर्पित कटनी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खिरवा से सेवानिवृत हुए, पूर्व प्रधानाध्यापक रामकिशोर दाहिया को “अजाक्स पेंशनर्स एसोसिएशन” के प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने कर कमलों से उन्हें प्रदान किया।
CM से मुलाक़ात करने बाले प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष चौ.मुकेश मौर्य, श्यामलाल डोहरिया मुख्य स्टेट समन्वयक जिला इंदौर, रामकिशोर दाहिया स्टेट संगठन समीक्षक जिला कटनी, बसन्त खरे प्रांतीय महासचिव जिला गुना, डॉ विजय कुमार आरख अजाक्स जिलाध्यक्ष सतना शामिल थे।