शिकायत लेकर पहुंचे आवेदकों से SP नें चर्चा कर उनकी शिकायतों के त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
गुना / पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एसपी संजीव सिन्हा ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों के आवेदन लेकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया
इस दौरानअपनी समस्याओं, शिकायतों के आवेदन लेकर आये आवेदकों को SP संजीव कुमार सिंहा एवं जन सुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया, डीएसपी महिला सुरक्षा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या सिंह राजावत आदि अधिकारियों द्वारा उन्हें बारी-बारी से सुना गया और जिनसे आत्मीय चार्चा कर जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े संबंधित पुलिस अधिकारियों से फरियादियों की शिकायतों, समस्याओं का विधि अनुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये ।