गुना / कलेक्टर कार्यालय के सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई आयेाजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने गुना जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए
आवेदक महेश कुशवाह को कलेक्टर द्वारा प्रदान की गई ट्राइसाइकिल
जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग आवेदक महेश कुशवाह पुत्र नारायण सिंह कुशवाह निवासी मावन तहसील गुना द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर ट्रायसाइकिल की मांग की गई। कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री कुशवाह को ट्रायसाइकिल प्रदान की गई। जनसुनवाई के दौरान आरती धाकड़ द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति काफी गंभीर है। उसके पति की मृत्यु हो गयी है, कलेक्टर द्वारा उक्त आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रेडक्रॉस के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुये 10 हजार रूपये का चैक आरती धाकड को प्रदान किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका, खाद्य विभाग, शिक्षा, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 182 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये।