शिविर में 373 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श प्राप्त किया
गुना / जिला सेवा भारती द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ के मध्य क्षेत्र कार्यवाह अशोक जी अग्रवाल के
मुख्य आथित्य एवं सेवा भारती मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह जी सोलंकी तथा स्थानीय समाजसेवी जगदीश जी अग्रवाल मऊ वालों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ
उक्त अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक नितिन जी अग्रवाल एवं कदम सिंह जी मीणा द्वारा शिविर का भ्रमण कर विशेष रूप से अवलोकन किया गया जिला सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, जिला सचिव अखिलेश जी विजयवर्गीय ,जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ अध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष राज सिंह क्षत्रिय, सह- कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं आजीवन सदस्य आरके श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव ,दिलीप रघुवंशी ,ओपी शर्मा मायाराम प्रजापति, जगदीश जी अग्रवाल, भंवरलाल पंत, राम सिंह सिकरवार, प्रताप सिंह परिहार ,रामबाबू रघुवंशी रामनिवास रघुवंशी, सुरेंद्र जी मंगल ,भोलाशंकर भार्गव ,कमलापति सोनी, मोहनलाल श्रीवास्तव, रंगेश श्रीवास्तव ,जगदीश श्रीवास्तव (बरसत वाले) आरोग्य भारती जिला अध्यक्ष डॉ पी बुनकर, उपाध्यक्ष बी शर्मा ,सेवा भारती बालिका छात्रावास के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र धाकरे ,सचिव वीरेंद्र जी अहिरवार , सेवा भारती विभाग समन्वय अनुज उदयनीया, नगर अध्यक्ष सुनील पांडे, जिला सेवा प्रमुख मनोज रघुवंशी ,अन्नपूर्णा भोजनालय कोषाध्यक्ष, राजेश चौहान, लेखपाल नरेंद्र सेंगर, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया ।
सेवा भारती के मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री श्री सोलंकी जी ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार किया जावे ।
आज के शिविर में 373 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श प्राप्त किया इनमें 35 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया, 25 की ई सी जी जांच की गई ,10 मरीज का स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्स- रे निशुल्क किया गया , स्वास्थ्य विभाग के शिव यादव एवं आशीष तिवारी द्वारा 100 मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई एवं आवश्यक औषधि एवं परामर्श दिया गया
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल द्वारा 24 रोगियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न ऑपरेशन हेतु चयन किया गया इनमें से तीन रोगी उनके तीन अटेंडर को आज ही साथ में ले गए
18 मरीज अपनी सुविधा से भोपाल पीपल्स मेडिकल कॉलेज में पहुंचेंगेजिनका चयन किया गया है 10 मैरिज ऐसे चयनित किए गए हैं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनके ऑपरेशन न्यूनतम राशि भुगतान के साथ किए जाएंगे।