गुना / सार्वजनिक श्री रामलीला एंव दशहरा पर्व समिति के तत्वावधान में पुरानी गल्ला मंडी में चल रही रामलीला का सोमबार को समापन हो गया विजयादशमी पर 51 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन हुआ औऱ सोमबार को अखंड रामायण पाठ का पूर्ण आहुति के साथ समापन कर कलाकारों का सम्मान समारोह एंव भंडारा प्रसादी वितरण किया गया ।
रामलीला मंचन दशहरा पर्व समिति द्वारा जिलाधीश गुना, एस पी ,नगर पालिका cmo, पत्रकार बंधुओं और शहर के लोगो का जिन्होंने तन मन धन से सहयोग किया उन सभी का आभार व्यक्त किया ।
समापन कार्यक्रम में समिति सयोजक गोविन्द सोनी, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अतिवीर जैन, सचिव विजय पटेरिया, प्रमोद अग्रवाल, अनिल जैन, अनिल जैन रूप श्री. मीडिया प्रभारी योगेश लोधा, व्यास गादी पर पंडित शम्भूदयाल शर्मा, ढोलक पर सुनील शर्मा, सत्यम महाराज, श्रंगार कर्ता अभिषेक शर्मा, एवं विजय बाबा, मंच का निर्देशन महावीर जैन, मंच का संचालन दामोदर शर्मा, रामलीला निर्देश पुरुषोत्तम धाकड़ , वैभव भार्गव, मनीष भ्रवहाभट्ट, राजीव शर्मा हरवीर धाकड़, मनोज रघुवंशी, रघुवीर ओझा, अरुण रघुवंशी, कुलदीप भार्गव, सुल्तान यादव, राम सिंह अतुल शर्मा, रामदयाल कुशवाह, चम्पालाल, पोपटलाल मराठा, मुनेश रघुवंशी, अरविंद जैन, तरुण पाठक, रवि केवट,कैलाश राठौर, सदस्यों और कलाकारों के साथ गणमान्य एवं धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे