कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। उनन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट का बायो भी बदला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर का बायो भी बदल लिया है। कहा जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के 10 विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक तरफ कमलनाथ के भी बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने X प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक कमल नाथ और नकुल नाथ भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।