गुना / SP संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में औऱ SDOP युवराज सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में जिले के जामनेर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुशवाह एवं उनकी टीम द्वारा जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर अपराध करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 17 जून 2024 को फरियादी मनोज रजक निवासी जामनेर द्वारा जिले के जामनेर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि जामनेर निवासी विनोद पुत्र भगवान सिंह मीना द्वारा उसके घर के बाहर आकर उसे अश्लील गालियां दी एवं जान से मारने की धमकी दी गई, जिस पर से आरोपी विनोद मीना के विरुद्ध जामनेर थाने में अप.क्र. 197/24 धारा 294, 506 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी विनोद मीना के आदतन अपराधी होने पर जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिये, गुना DM नें अपने आदेश दिनांक 26 फरवरी 2024 से जिसे गुना जिले की सीमा के अलावा आसपास के जिले राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर आदि की सीमा से 06 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया था, लेकिन बदमाश विनोद मीना के अपनी जिला बदर अवधि में भी उसके लिये प्रतिबंधित किये गये क्षेत्र गुना जिले के जामनेर में बिना किसी पूर्व सूचना या किसी प्रकार की अनुमति के बिना आकर अपराध घटित करने पर प्रकरण में मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 इजाफा की गई । प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी की निरंतर तलाश की गई और जिसके संबंध में सोमबार को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद पुत्र भगवान सिंह मीना उम्र 29 साल निवासी ग्राम धपरियाई, हाल जामनेर, जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।