नाते रिश्तेदारों और ग्रामवासियों सहित तमाम गणमान्य नागरिक हुए अंतिम यात्रा में शामिल
गुना। जिले के ग्राम मुहालपुर के वरिष्ठ नागरिक कल्याण प्रसाद उर्फ कालूराम महाराज ने शतायु पूर्ण कर सोमबार को 105 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली। वह गांव के वरिष्ठ बुजुर्ग होने के साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। इसलिए उनको विमान में रखकर अंतिम यात्रा के रूप में अंत्येष्ठी स्थल तक ले जाया गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जिनमें बड़े पुत्र ओपी शर्मा, बबलू शर्मा, कैलाश शर्मा, देवेंद्र जय जय महाराज, पप्पू शर्मा, सतीश शर्मा और उनकी 6 बेटियां हैं जो संपन्न परिवारों में से हैं। हालांकि सब गमगीन माहौल में देखे गए, लेकिन फिर भी सोमवार उनकी अंतिम यात्रा में नाते रिश्तेदारों और ग्रामवासियों सहित तमाम गणमान्य नागरिक बढ़चढ़ कर शामिल हुए और पंच लकड़ी दी। उनका नाम कल्याण प्रसाद होने के साथ ही सभी वरिष्ठ बुजुर्ग उनसे कालूराम उर्फ कल्लू महाराज कहते है।
महाराज श्री का पूरे विधि विधान के साथ उनकी निज निवास के पास स्थित उनकी भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने दिवंगत आत्मा के श्री चरणों में नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र ओम प्रकाश शर्मा ने दी। उल्लेखनीय है कि ऐसी महान विभूति विरले ही होती है जो शतायु पार करती हैं। मुहालपुर के कालूराम महाराज आज भले ही पंचतत्व में विलीन हो गए हैं, लेकिन उनका पूरा जीवन संघर्षमय बीतने और शान के साथ जीवन जीने की शैली को हर आम और खास ने अंत्येष्ठि स्थल पर सराहना की।