गणबेश पहनें, हाथों में दंड लेकर निकले स्वंम सेवक
गुना / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ ने शहर सहित अंचल में पथ संचलन निकाला। इसमें स्वयंसेवक संघ की गणबेश में हाथ में दंड लेकर शामिल हुए । पथ संचलन प्रताप छात्रावास से शुरू हुआ, जो शहर के अलग-अलग मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस प्रताप छात्रावास पर जाकर समाप्त हुआ। संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।
आपको बता दें कि 1925 में विजयादशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ की स्थापना हुई थी। जिसके बाद से संघ की ओर से हर वर्ष विजयादशमी के दिन पथ संचलन निकाला जाता है। शहर में पथ संचलन के लिए काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी। पथ संचलन से पहले स्वयंसेवक ने शस्त्र पूजन भी किया।
पथ संचलन के लिए 3 बजे सभी लोग प्रताप छात्रावास में एकत्रित हुए। यहां सबसे पहले प्रार्थना की गई। प्रार्थना के बाद बौद्धिक हुआ। इसके बाद शस्त्र पूजन किया गया और सभी स्वयंसेवक अपने हाथों में दंड लेकर निकले।
पथ संचलन दुर्गा कॉलोनी , सिसोदिया कॉलोनी, कोल्हुपुरा , रपटा, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, मानस भवन रोड, जय स्तंभ चौराहा से बड़ा पुल, तेल घानी चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड से जगदीश कॉलोनी होते हुए वापस प्रताप छात्रावास पहुंचा जहाँ पथ संचलन का समापन हुआ।