घायल को डायल-100 जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
गुना / फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हारी गाँव के पास रविवार को एक मोटर साईकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 13-10-2024 को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विवेक कुशवाह पायलेट अनिल मीणा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से राधेश्याम सहरिया पिता ओंकार सहरिया निवासी सिलावटी मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गये थे। डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ पहुँचाया गया।