गुना / प्रतिवर्ष दशहरा पर्व पर पुलिस विभाग में शस्त्र एवं वाहन पूजा की परंपरा है, इस परंपरा अनुसार शनिवार को दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में गुना पुलिस लाईन में प्रातः शस्त्र एवं वाहन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, गुना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं SP संजीव कुमार सिंहा द्वारा पुलिस के शस्त्रों व वाहनों की मंत्रोच्चार व हवन के साथ विधिवत पूजा अर्चना की जाकर प्रतीक स्वरूप तलवार से तूमड़े की वलि दी गई ।
SP संजीव कुमार सिंहा द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय के विजयदशमी पर्व पर जिले में खुशहाली एवं उन्नति की कामना करते हुये समस्त जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी गईं । साथ ही जिले के आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों से अपील की गई कि वह अपने अंदर के रावण रूपी दुर्गुणों का दहण कर अच्छे मार्ग की ओर प्रसस्त हों ।
इसी प्रकार दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में जिले के समस्त थानों पर भी संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस के शस्त्र एवं वाहनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न किये गये ।