गुना / सहायक प्रबंधक (शहर) विद्युत वितरण कंपनी लिमि. गुना ने बताया कि 33/11 केव्ही पावर हाउस सब-स्टेशन से नजूल फीडर पर मेंटनेंस कार्य होने से 11 केव्ही नजूल फीडर पर दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से 03:00 बजे तक मटकरी कॉलोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नजूल एवं सरस्वती बिहार कॉलोनी वाले क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा ।
इसी प्रकार प्रबंधक कैन्ट जोन विद्युत वितरण कंपनी लिमि. ने बताया कि 11 केव्ही लाईन पर मेंटनेंस कार्य होने से 11 केव्ही सेंट्रल स्कूल फीडर पर दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक दलवी कॉलोनी, न्यूसिटी कॉलोनी, नईमण्डी, एलआईसी ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं गायत्री मंदिर क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यतानुसार घटाया अथवा बढा़या भी जा सकता है।