गुना । विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में मंगलवार को मातृशक्ति दुर्गा बहिनी ने हीराबाग कैंट में लगी झांकी में शस्त्र पूजन कर अस्त्र शस्त्र चलाकर प्रदर्शन किया। बहनों ने अस्त्र-शस्त्र चलकर बताया कि अपनी आत्म रक्षा कैसे करें।
विहिप मातृ शक्ति केंद्रीय संयोजिका मीनाक्षी ताई ने बताया कि दुर्गा वाहिनी का यह वार्षिक कार्यक्रम होता है । जो नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर नवमी तक चलता है। डॉ प्रतिमा शर्मा क्षेत्र संयोजिका दुर्गा वाहिनी, द्वारा दुर्गा सप्तमी का पाठ किया गया । एवं माता के नो स्वरूप के बारे में बताया । प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी रचना चौहान ने कहा की हम राष्ट्र धर्म व शास्त्रों की रक्षा हेतु सदेव तत्पर है । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविन्द गुप्ता उपस्थित रही ।
दुर्गा वाहिनी की शोभायात्रा हीरा बाग से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा,तेलघानी चौराहा होते हुए जयस्तंभ चौराहा पर लगी मां काली की झांकी पर समापन हुआ