महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चिओं ने आकर्षक बेशभूसा में धार्मिक भजनों पर जमकर खेला गरबा
गुना / पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में रक्षित निरीक्षक गुना पूजा उपाध्याय द्वारा पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का निरंतर संचालन किया जा रहा है । इसी क्रम मे नवरात्र महोत्सव के अवसर पर गत् दिनांक 07 अक्टूबर 2024 की संध्या मे पुलिस लाइन परिसर मे महिला पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओ, बच्चियों के लिए गरबा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । गुना पुलिस के इस गरबा महोत्सव कार्यक्रम मे महिला पुलिस बल एवं पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चियों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर भागीदारी की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहिता संजीव सिंहा एवं प्रेमलता सत्येंद्र सिंह शामिल हुईं । जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं माँ दुर्गा की स्तुति के उपरांत गरबा कार्यक्रम शुरू हुआ । महिला पुलिस बल एवं पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चियों द्वारा आकर्षक बेशभूसा में धार्मिक भजनों पर जमकर गरबा खेला । गरबा कार्यक्रम के अंत मे गरबा की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों सहित उत्कृट बेशभूसा व अन्य केटेगरी के लिये मुख्य अथितियों द्वारा पुरूष्कार वितरित किये गये, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमशः महिला आरक्षक यामिनी, महिला आरक्षक पूजा एवं महिला आरक्षक सरिता को पुरूष्कृत किया गया । साथ ही उत्कृष्ट बेशभूसा के लिए महिला आरक्षक भावना रघुवंशी को पुरुस्कृत किया गया । इसके साथ ही अन्य केटेगरी में उपनिरीक्षक चंचल तिवारी एवं उपनिरीक्षक अंजलि गुप्ता को पुरुष्कृत किया गया ।