सभी स्कूल संचालक नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के नियमों का पालन करें सुनिश्चित – सीईओ जिला पंचायत
गुना / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के समस्त प्राइवेट स्कूल की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीपीसी ऋषि कुमार शर्मा, एपीसी प्रोग्रामर सहित समस्त प्राइवेट स्कूल के संचालक उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन धिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी स्कूल संचालक को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूल नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के समस्त नियमों का पालन सुनिश्चित करें । शाला द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। कोई भी शाला बिना नॉर्म्स के संचालित नहीं हो।
बैठक में नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के समस्त प्रावधानों के सम्बंध में स्कूल को अवगत कराया गया।