वंचित समुदाय के बीच प्रारंभ कि स्वामी विवेकानंद एवं डॉ एस एन सुब्बाराव संस्कार शाला
स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना म प्र द्वारा प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव जी का जन्मदिन ‘सेवा सप्ताह ’के रूप में मनाया गया जिसका शुभारंभ सात फरवरी को हुआ।
जिला समन्वयक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि भाई जी के जन्मदिन को हम सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं।जिसके अंतर्गत ओन लाइन संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से समाज सेवकों को आमंत्रित किया, साथ ही वंचित समुदाय को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए एक गांव की बस्ती में स्वामी विवेकानंद एवं एस एन सुब्बाराव संस्कार शाला प्रारंभ की है। जहां हम वहां के बच्चों ,युवा और समुदाय पर काम करेंगे।
स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना म प्र द्वारा प्रत्येक दिन रात्रि में ओनलाइन माध्यम से मीटिंग आयोजित की जाती थी जिसमें ऐसे व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता था जो सुब्बाराव जी के साथ रहे इसमें उड़ीसा से मधु भाई एन वाय पी ट्रस्टी, मध्यप्रदेश से जयसिंह भाई श्योपुर संचालक गांधी आश्रम,रजनी दीदी मुख्य ट्रस्टी एन वाय पी भाई जी की भांजी,गोवा से शिवानंद जी, हरियाणा हिसार से रंजीत सिंह, तेलंगाना से राजू यादव, महाराष्ट्र से नरेन्द्र भाई, दिल्ली से धर्मेंद्र भाई जी ने लगभग 10 राज्यों के युवाओं को भाई जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप नारायण मिश्रा सचिव स्काउट एवं गाइड ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नीतेश जैन, लक्ष्मी नारायण साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा धाकड़ द्वारा तिलक लगाकर किया गया।सेवा सप्ताह के अनुभव सौरभ वैरागी,आलोक चौधरी, साजिया खान, जिज्ञासा सेन ने सुनाऐ। कार्यक्रम का प्रतिवेदन राधिका धाकड़ ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन निशा खान ने किया।आभार शिव खंगार ने व्यक्त किया
इस अवसर पर अनामिका जाटव, मंजू साहू, प्रताप रजक, हेमन्त शर्मा, विष्णु यादव, रामकृष्ण रघुवंशी,समीर प्रजापति, सिद्धांत पंत आदि उपस्थित रहे।