गुना / जिले के धरनावदा थानांतर्गत पगारा टोल नाके के निकट एक चलते ट्रक का रस्सी-तिरपाल काटकर अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक कपड़े की गांठे चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी कुलदीप कुमार पुत्र सभाजीत दिवाकर निवासी ग्राम सेंवसी थाना जाफरगंज जिला फतेहपुर उ.प्र. ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह प्रदीप कैरियर कम्पनी कानपुर उ.प्र. में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर रहकर कार्य करता है। उसके अंडर में 10 ट्रक हैं, जिनके ट्रांसपोटेशन का कार्य देखता है। गत दिवस ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 3769 के चालक शरद कुमार त्रिवेदी ने मोबाईल पर सूचना दी कि वह सूरत से कपड़े की गांठे का माल उक्त ट्रक में लोड कराकर कानपुर के लिये निकला था। सफर करता हुआ गत रात कीरबन वह उक्त ट्रक को लेकर रात्रि 3 बजे पगारा टोल से निकला। इस दौरान पगारा टोल रुठियाई गुना के बीच में ट्रक के रस्से एवं तिरपाल साइड गिलास में नीचे बायीं तरफ लटके हुए दिखे तो मैंने ट्रक को रोका। ट्रक से नीचे उतर कर देखा तो क्लीनर साइट का तिरपाल व रस्सा कटा हुआ था। ट्रक के ऊपर चढक़र देखा तो ट्रक के अन्दर रखी कपड़े की गांठे की छल्ली लगी हुई थी। उक्त छल्लियों में से मुझे लगभग सात आठ कपड़े की गाठें नहीं दिखाई दी। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फिर उसने अपने ड्रायवर से कहा कि तुम वहीं टोल पर अपनी गाड़ी खड़ी करो, मैं वहीं पर आता हूँ। जब फरियादी ने यहां आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर तिरपाल व रस्सा काट कर कपड़े की गाठें ट्रक के अन्दर से चुरा कर ले गया है। ट्रक के अन्दर रखी कपड़े की गाठें की गिनती करने या अनलोड होने के बाद ही पता चलेगा कि ट्रक के अन्दर से कितनी गाठें चोरी हुई हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।