गुना । विश्व हिन्दू परिषद ने नवरात्रि पर मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद कराने को लेकर गुरुवार को SP ऑफिस में ज्ञापन दिया।
विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि पवित्र नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। इस पर्व पर संपूर्ण हिंदू समाज उपवास रखकर मां भगवती की आराधना करता है, लेकिन देखने में आया है इस दौरान पूरे गुना शहर में स्थान-स्थान पर खुले में मीट का व्यापार होता है। कई स्थानों पर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर मांस को रखते हैं। हिंदू समाज नवरात्रों एवं इसके बाद आने वाले पर्वो के लिए खरीदारी करता है, लेकिन ऐसे में जब खुले में रखे मांस पर लोगों की निगाह जाती है तो उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल गुना इकाई ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की। जिसमें मांस के कारोबार को नवरात्रि के दौरान पूर्णत: बंद रखा जाए। नगर में ठेले एवं खोमचे पर बेचे जा रहे मांस और इससे संबंधित खाद पदार्थो को बंद किया जाए। साथ ही मंदिरो के आसपास निरंतर सफाई की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई।
इस दौरान विहिप के विभाग मंत्री सुरेश जी शर्मा, जिला मंत्री राकेश जी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजदू रहे।