गुना। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का सांयकाल गुरुवार को गुना आगमन हुआ। श्री अग्रवाल के आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित वरिष्ठ भाजपा जन एवं अग्रवाल समाज के लोगों ने गुना टोल नाका पहुंचकर भव्य अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, देवेंद्र गुप्ता, सुनील अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल, विकास जैन नखराली, व्यापार एवं उधोग संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रमेश मालवीय, मोहित नामदेव, नरेंद्र बड़कुल, विनोद दीवान, रामकुमार शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।
मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने गुना सर्किट हाउस पहुंच कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट कर परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने गुना में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि बतौर सहभागिता की।