गुना /नवागत ARTO अधिकारी गुना ज्ञानेन्द्र वैश्य एवं यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाह द्वारा जिले के समस्त बस संचालको की मीटिंग लेकर वाहन से सम्बंधित वैध दस्तावेज, परमिट, फिटनेस, बीमा, टैक्स, अग्निशामक यंत्र फास्टेड बाक्स एवं चालक, परिचालक की वर्दी हेतु निर्देशित किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा समस्त बस संचालको को अपने यात्री वाहन बस स्टैण्ड के अंदर से ही संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। अन्यथा नियमानुसार बैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में कमला बस से बद्री प्रसाद शर्मा, बालाजी बस से हरिओम रघुवंशी, प्रियंका बस से नरेन्द्र मीणा, राईन बस से सलीम आदि उपस्थित थे। बस संचालको द्वारा समस्त दस्तावेज पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।