गुना / पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों एवं वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चैक वांउस के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि माननीय न्यायालय गुना में चैक वाउंस के प्रकरण क्रमांक 490/16 धारा 138 एनआई एक्ट में आरोपित दिलवाग सिंह पुत्र शेर सिंह सरदार निवासी सकतपुर रोड़ गुना के प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना से आरोपी दिलवाग सिंह सरदार की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो तामीली हेतु गुना कोतवाली में प्राप्त हुआ था ।
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी दिलवाग सिंह सरदार की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम गत् दिनांक 10 अगस्त 2024 को मुखबिर से मिली सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दिलवाग सिंह पुत्र शेर सिंह सरदार उम्र 38 साल निवासी सकतपुर रोड़ गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा की विशेष भूमिका रही है ।