‘पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां देकर लोगों को किया भाव-विभोर
गुना /आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ”हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा ”हर घर तिरंगा” अभियान के साथ-साथ ही दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेश में ”आजादी के रंग, खाकी के संग” अभियान चालाये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में रविवार को गुना पुलिस की ओर से शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकडों पुलिसकर्मी बाईकों पर तिरंगा लहराते हुये देशभक्ति के रंग में ओतप्रोत में नजर आये । साथ ही इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर किया गया ।
रविवार को सुबह 09:30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से बहुत ही मनमोहक अंदाज में बाईक तिरंगा यात्रा निकाली गई, रैली अंबेडकर चौराहा होते हुये हनुमान चौराहा पहुंची जहां पर पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर व शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को देशभक्ति के रंग में भाव विभोर कर दिया गया । इसके बाद रैली हनुमान चौराहा से रवाना होकर जयस्तम्भ चौराहा पहुंची जहां पर भी पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दीं गई । इस दौरान पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से मौजूद व आने-जाने वाले लोग देशभक्ति के रंग में भर आये और उनके द्वारा तालियों व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया । इसके बाद रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाईन पहुंचकर समाप्त हुई ।