गुना / केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगें उनके कार्यक्रम की शुरुआत सर्किट हाउस में जनसंपर्क से होगी।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। सिंधिया सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस गुना में आम जनों के साथ जन संपर्क कर समस्या सुनेंगे। उसके बाद वह 10.30 बजे टेकरी धाम पहुंच बालाजी सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।
केंद्रीय मंत्री 11 बजे अंबेडकर चौराहा के समीप स्थित जन संपर्क कार्यलय पहुचेंगे। इसी के साथ ही सदर बाजार एवं अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ जय किशन गर्ग के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्थानीय होटल में दोपहर 12.30 भाजपा जिला गुना द्वारा आयोजित भाजपा कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित होकर कार्यक्रताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने जिले के सभी अपेक्षित कार्यक्रताओं से बैठक में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
भाजपा की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया हर घर तिरंगा अभियान में सम्मिलित रहेंगे। उसके बाद वह लाडली बहना योजना कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अंत में पत्रकार वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया रात 8 बजे गुना से अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।