कार्यकर्ता नें चौराहों पर बैठे गो वंश के गलों में ‘गौ संरक्षण ’के स्लोगन की तख्तिया लटकाकर गौ संरक्षण की मांग की
गुना / गौ वंश के संरक्षण को लेकर शहर का जागरूक ग्रुप लगातार प्रायस कर रहा है प्रशासनिक और राजनेतिक लोगो को ज्ञापन दिए जानें के बाद भी जब हालात नहीं सुधरे तो जागरूक ग्रुप ने सांकेतिक प्रदर्शन की शुरुआत की है
इसी क्रम में रविवार को जागरूक ग्रुप के कार्यकर्ता स्थानीय हनुमान चौराहे पर दोपहर 2 बजे एकत्रित हुए जहा चौराहे पर बैठे गो वंश के गलों में स्लोगन की तख्तियां लटकाकर गो माता के संरक्षण की मांग की गई साथ ही जिला प्रशासन और नपा के उदासीन रवैये से नाराज ग्रुप ने नारेबाजी भी की ।
*जागरूक ग्रुप की क्या है मांग *
शहर के मुख्य मार्गों, गली – मोहल्लों ,कोलोनियो में विचरण कर रहे गौ वंश के संरक्षण को लेकर जागरूक ग्रुप नें जिले में गौ अभ्यारण की मांग की है।
*ग्रुप नें अभी तक किन किन को दिया है ज्ञापन *
जागरूक ग्रुप नें 1 अगस्त को जागरूक शहरी तहसीलदार गोरी शंकर बैरवा को ज्ञापन दिया था इसके बाद ज्ञापन की एक प्रतिलिपी जागरूक ग्रुप ने 6 अगस्त को जनसुनवाई में कलेक्टर को सोपी, 8 अगस्त को ज्ञापन की एक प्रतिलिपी नपा अध्यक्ष को उनके निवास पर अध्यक्ष के मोजूद नही होने की स्थिति में उनके कर्मचारी को सोपी गई फिर 9 अगस्त को स्थानीय गुना विधायक पन्नालाल शाक्य को भी ज्ञापन की प्रतिलिपी सौंपकर गो अभ्यारण जिले में बनाने और शहर से गो वंश को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखने की मांग दोहराई ।
*क्या लिखा था उक्त तकतियों में *
Give me justice , मैं भी आपके संसदीय क्षेत्र में आती हु महाराज, मुझे न्याय दो या मुझ पर राजनिति करना बन्द करो, घर घर ये संदेश पहुंचाए गौ रक्षा कर सनातन संस्कृति बचाएं , मेरी चरनोई भूमि मुक्त कराओ, इंसान होने का तनिक तो फर्ज निभाओ, मुझे भोजन पानी आश्रय दिलाओ , गो माता की करुण पुकार सुन लो मेरी मोहन सरकार , सड़को पर रहना मजबूरी है घर हमे भी जरूरी है ।
कार्यक्रम में रोहित भार्गव, आनंद शर्मा ,मयंक शर्मा ,अमित तिवारी ,शुभम सुमन ,सतीश शिवहरे , भगवंत बड़ोनिया भानु रघुवंशी अभिषेक जैन निशांत शर्मा आदी मौजूद रहे ।