गुना / 12 अगस्त सावन के चौथे सोमवार को गुना नगर में राष्ट्रबादीसंघ कांवड़ यात्रा का आयोजन करने जा रहा है
राष्ट्रवादी संघ के मनोज सिंह राठौड़ नें बताया कि कांवड़ यात्रा दिनांक 12 अगस्त को प्रातः 8 बजे से स्थानीय श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर कैंट चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सुगन चौराहा, कोतवाली, लक्ष्मीगंज, मानस भवन, गुरुद्वारा, से जय स्तंभ चौराहा होते हुए श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर भोलेनाथ के अभिषेक के साथ संपन्न होगी