गुना /पडोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में गुना में शनिवार को सर्व समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहर के नागरिक शामिल हुए। रैली के बाद एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा गया। दो दिन से किए जा रहे आह्वान के बाद शनिवार को सभी समाजों के लोग स्थानीय शास्त्री पार्क पर एकत्रित हुए। यहां से बरसते पानी में रैली निकाली गई। रैली लक्ष्मीगंज, सदर बाजार, सराफा बाजार, निचला बाजार, हाट रोड, हनुमान चौराहा होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंची । जहाँ राष्ट्रपतिके नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन के दौरान सुनियोजित तरीके से हिंसा फैलाई जा रही है। इसमें हिंदुओं को निशाना बनाकर मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है। हिंदुओं को मारा जा रहा है। उनके घरों और दुकानों को लूटकर आगजनी की जा रही है।हिंदू महिलाओं से अभद्रता कर उनका अपहरण कर उनकी हत्या की जा रही है। इन घटनाओं से सम्पूर्ण हिंदू समाज व्यथित है। समस्त हिंदू समाज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करता है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, महिलाएं, बच्चे और उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मंदिर तक सुरक्षित नहीं हैं। निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों व जेहादी उत्पीड़न का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या विभाजन के समय 28% थी, जो अब घटकर मात्र ৪%से भी कम रह गई है। मानवता के लिए भी यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है।