गुना /रूठीयाई में पिछले कई सालों से गौ सेवा समिति बनाकर गौ सेवा का कार्य कर रहे युवाओं ने अपने क्षेत्रीय विधायक जयवर्धन सिंह जी शुक्रवार को आवेदन दिया जिसमें बताया कि युवाओं की गौ सेवा समिति कई वर्षों से गौ सेवा में कार्यरत है जो गौ माताएं शारीरिक रूप से विकलांग हैं उनकी वे उपचार के माध्यम से सेवा करते हैं उनका इलाज करते हैं अभी बारिश के समय गौ माता के लिए कोई जगह नही है जहां उन्हें बारिश से सुरक्षित रखा जा सके, गौशाला की व्यवस्थित जगह न होने के कारण गौ सेवा करने में कठनाईयां आ रही हैं ।
आवेदन में बताया कि कर्माखेड़ी वार्ड नंबर 22 के सर्वे नंबर 71 रखवा 1.630 हेक्टेयर जगह है जिसमें मोहल्ले के कुछ लोगों ने घर बनाकर कब्जा कर रखा है जबकि यह भूमि सरकार द्वारा गौ चारण भूमि है, और वर्तमान में लगभग 1 बीघा भूमि बची हुई है, जिसमें गौशाला के निर्माण हेतु विधायक को अवगत कराया गया, विधायक ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका के अध्यक्ष को तुरंत आवेदन दिया और बताया कि भूमि का सीमांकन करवाकर आगे की कार्यवाही करवाएं।
इस मौके पर शिवम साहू,रितेश शर्मा, विशाल गुर्जर, शिवम वर्मा, आशु प्रजापति, हेमंत भार्गव, मोहित मेहर, शिवम नरवरिया, आकाश प्रजापति, राजप्रताप सिंह सिकरवार, अमन ओझा अनुराग शर्मा, नीरज मेर, लोकेश कुशवाह, रवि मैना आदि गौ सेवक उपस्थित रहे।