गुना /शुक्रवार को यात्रियों और रेलवे स्टाफ की सक्रियता के चलते महू से भागे युवक- युवती को जीआरपी पुलिस ने गुना रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन से उतार कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर साबरमती ट्रेन नंबर 19167 में टिकिट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टाफ को रिजर्वेशन बॉगी में सामान्य श्रेणी का टिकट लिये हुये युवक युवती बैठे मिले जो स्टाफ को देखकर हड़बड़ा गए। शक गहराने पर जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने आधार कार्ड दिखाए। आधार कार्ड में युवक का नाम फैजल पुत्र फिरोज निवासी हैदराबादी बस्ती मऊ (इंदौर) उम्र 20 साल और लड़की का नाम कंगना परदेशी पुत्री राकेश परदेशी निवासी लुनियापुरा मऊ (इंदौर) उम्र 19 साल लिखा होना पाया गया। इस बीच ट्रेन में बैठे एक यात्री ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को भी सूचना देदी।
जब तक हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचे तब तक युवक युवती की बातचीत से स्टाफ को समझ में आ गया कि दोनों ही घर से भागकर आए हैं। युवती ने अपने माता पिता से बात करवाने से भी इंकार कर दिया था। संदिग्ध युगल भागकर आया है इस बात का खुलासा होने पर यात्रियों ने भी दोनों को पुलिस के हवाले कर उनके परिजनों को सूचना देने की मांग की। इस बीच हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
इसके बाद रेलवे स्टाफ ने युवक युवती को जीआरपी के हवाले कर दिया। युवक के पास ट्रेन की जनरल बॉगी का उज्जैन से लखनऊ तक का टिकिट मिला है। जिससे पता चला कि वह युवती को लखनऊ ले जा रहा था। हिंदू जागरण मंच के नेताओं के अनुसार लखनऊ में युवती का धर्म बदल कर दोनों के निकाह का इंतजाम होने की सूचना मिली है। इन युवक युवती के साथ एक और शख्स भी था जो ट्रेन में पूछताछ शुरू होते ही बॉगी से उतर कर गोल हो गया।
जीआरपी ने जब मऊ पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी निकल कर सामने आई है कि युवती के परिजनों ने वहां के पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर मऊ पुलिस युवती के माता पिता के साथ गुना के लिए रवाना हो गई है। इधर जीआरपी थाने में अभिरक्षा में बैठे युवक से अभी तक की गई पूछताछ में पता चला है कि वह किसी मेडिकल स्टोर से मेडिकल सामग्री मऊ के अस्पताल में डिलेवर करने का काम करता है जबकि युवती बीएससी नर्सिंग तक पढ़ी होकर वहीं निजी अस्पताल में नर्स है।
बताया जा रहा है कि दोनों आपस में शादी करने के लिए घर से भागे हैं। इस पूरे मामले में जहां लव जेहाद का एंगल सामने आ रहा है वहीं इसे लेकर यात्रियों और रेलवे स्टाफ की सजगता की भी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। पूरे मामले पर हिंदू जागरण मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी केशव शर्मा तथा जिला संयोजक एडवोकेट दीपक कुमार रजक और उनकी टीम बारीकी से निगाह रखे हुए है। मऊ पुलिस के देर शाम या रात तक गुना आने की उम्मीद है।