गुना / आवारा पशुओं को रात्रि में दुर्घटना से बचाने व वाहन चालकों को दुर्घटना होने से बचने के लिए यातायात पुलिस गुना द्वारा गायों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर पट्टी लगाना शुरू किया गया है यातायात थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि
वर्तमान में बरसात के मौसम को देखते हुए रात्रि के अंधेरे में सड़कों पर गौवंश के विचरण से अक्सर सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है।जिसको देखते हुए
यातायात पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि मे ज़िला मुख्यालय स्थित जयस्तंभ चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, तेलघानी तिराहा, हनुमान चौराहा और अंबेडकर चौराहे पर मौजूद लगभग 50 गायों के गले में रिफ़्लेक्टर रेडियम वाला पट्टा पहनाया गया। जिससे कि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही सड़कों पर आवारा पशु दिखाई दे जाए और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इन दुर्घटना में पशुओं के घायल होने की साथ ही वाहन चालक भी दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है इसके अलावा भी कई बार रात्रि में पशु दौड़कर सड़क पर आ जाते हैं जिससे दुर्घटना हो जाती है अंधेरा होने के कारण पशुओं का झुंड नज़र नहीं आता इसलिए शहर एवं सड़कों पर मुख्य मार्ग में वि चरण करने वाले आवारा पशुओं के गले में में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे है पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर लग जाने से वाहन चालकों को दूर से है आवारा पशु नजर आ जाएंगे जिससे दुर्घटना नहीं होगी
थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त कार्यबाही पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं उनके मार्गदर्शन में की जा रही है और आगे भी इसे एक अभियान के रूप में लिया जाएगा