गुना /भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद अभियान ”एक पेड़ मां के नाम” के संबंध में म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना, चौकी, कार्यालय परिसरों में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस परिजनों द्वारा अभियान में हिस्सा लेकर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्यों से संवाद करते हुए बताया कि आज ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सहभागिता कर हम सभी को मिलकर अपनी-अपनी माँ के सम्मान अथवा स्मृति में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना है और उस पौधे का संरक्षण भी हमें करना है । जिस प्रकार से एक माँ अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह अपने द्वारा लगाये गये पौधे की परवरिश करने का भी हमारा दायित्व बनता है ।
इसी प्रकार जिले के सभी पुलिस थाना, चौकी, कार्यालय परिसरों में भी संबंधित प्रभारी अधिकारियों, अधिनस्थ पुलिस स्टॉफ व परिजनों द्वारा ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी पुलिस थाना, चौकी, कार्यालय परिसरों में गुना पुलिस की ओर से कुल 2,000 पौधे लगाये गये ।