गुना /शुक्रवार रात को जिले के मधुसूदनगढ़ थाने क़ी उकावद चौकी में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने धावा बोला दिया और दो बंदियों को छुड़ाकर ले गई। रिपोर्ट लिखा रहे चार लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। चौकी में तोड़फोड़ की। वहां खड़ी सरकारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार रात में हुई इस घटना के बाद शनिवार दोपहर को खुद एसपी संजीव कुमार सिंह चौकी पहुंचे।
मिली जानकारी अनुसार मामला जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके का है। यहां हरिपुरा गांव में दो पक्षो के लोग भिड़ गए थे। विवाद गुमटी रखने को लेकर हुआ। पुलिस दो युवकों को पकड़कर उकावद चौकी ले आई। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा होकर चौकी पहुंच गए।
घटना के समय चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। इस समय दूसरे पक्ष से शिकायत करने आए चार लोग भी थे, जो बचाव के लिए बाथरूम में घुस गए। हमलावर गेट तोड़कर उन्हें बाहर घसीट लाए और लाठी-डंडों से पीटा।
चौकी में ही हमें 15 मिनट तक पीटा
हमले में घायल सरजन सिंह गुर्जर, जसमन गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सीताराम गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरजन गुर्जर ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें 15 मिनट तक बुरी तरह पीटा। सरजन ने बताया कि एक दिन पहले मामा के लड़के रतन गुर्जर से आरोपी बबलू गुर्जर और हिम्मत लोधी का झगड़ा हुआ था। इसी बात पर शुक्रवार रात आरोपी हमारे घर आ धमके और मारपीट की।
सरजन के मुताबिक, बबलू गुर्जर और हिम्मत सिंह लोधी ने चौकी में बदमाशों को बुला लिया था। सभी पुलिस की ओर भी लाठी लेकर दौड़े। वे छिप गए। जसमन गुर्जर का कहना है कि हम रिपोर्ट लिखाने चौकी गए थे। इतने में 40 – 50 लोग आ गए। हमारे साथ मारपीट की। चौकी के गेट तोड़ दिए।