गुना / जिला प्रशासन गुना द्वारा नीति आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत “संपूर्णता अभियान” के तहत नीति आयोग से संबंधित जिला स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व जिले में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी अनुसार मैराथन दौड़ प्रातः प्रात: 08:00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से मशाल लेकर शुरू हुई, जो कैंट रोड़ होते हुए आयकर भवन होकर वापस कलेक्ट्रट परिसर में आकर संपन्न हुई। आयोजित मैराथन दौड़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक सहित खिलाड़ी व गणमान्य नागरिकों द्वारा सहभागिता की गई।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर. ऋषिश्वर, ई-गवर्नेंस मैनेजर गौतम श्रीवास्तव, खेल अधिकारी दुर्गेश सक्सेना, लोक सेवा प्रबंधक भृगेंद्र रघुवंशी, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामवीर सिंह रघुवंशी सहित गणमान्य नागरिक और खिलाडी उपस्थित रहे।