गुना / जिले की जनपद पंचायत बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहरा के ग्राम ध्रुवघटा का संपर्क बारिश के मौसम में 3 महीने ग्राम पंचायत क्षेत्र से पूरी तरह टूट जाता था। ध्रुवघटा के प्राथमिक विद्यालय में लगभग 125 भील एवं आदिवासी वर्ग के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, सभी विद्यार्थियों को बारिश के तीन माह के मौसम में स्कूल जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्राम में निवासरत भील एवं आदिवासी वर्ग के 40 से 50 परिवारों जो कि विगत कई वर्षों से बारिश के मौसम में मुश्किल से नदी पार करते थे।
इस समस्या के बारे में जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जानकारी प्राप्त हुई तो श्री कौशिक द्वारा तत्काल उपयंत्री हेमंत शर्मा को स्टॉप डेम के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उपयंत्री द्वारा निर्माण कार्य का रूपये 24.96 लाख का स्टीमेट महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत बनाया गया। जिसमें 1489 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया। इसके बाद श्री कौशिक द्वारा तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये और कहा कि यह कार्य बारिश से पूर्व हो जाना चाहिये। जिसके तहत कार्य 8 मार्च 2024 को कार्य प्रारंभ किया गया एवं 16 अप्रैल 2024 तक कार्य पूर्ण कर लिया गया।
अब स्टाप डेम के निर्माण के बाद ग्राम ध्रुवघटा के ग्रामवासी आवागमन हेतु सुचारू रूप से इसका उपयोग कर रहे हैं। इसी प्रकार ऐसे विद्यार्थी बारिश के मौसम में तीन माह तक शिक्षा से वंचित रहते थे, वह भी स्टाप डेम निर्माण के बाद अपने प्राथमिक विद्यालय को आसानी से पहुंच रहे हैं एवं नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। समय सीमा में कार्य को संपादन करने से ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्हें उक्त समस्याओं से मुक्ति मिल गई है।